इस पोस्ट में 2023 में भारत में सभी आयोगों सहित कार्यपालिका, न्यायपालिका, खेल विभाग एवं देश-विदेश आदि में हुई नई नियुक्तियों से संबंधित तथा अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले 110 अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल कर One Line बिन्दुवार Question Answer तैयार किया गया है।
Latest Update 2023
current affairs in hindi
Vartman Mein Koun Kya Hai 2023
Q.1 वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति कौन हैं?
View AnswerAns. श्रीमती द्रौपदी मुर्मू(श्रीमती मुर्मू क्रम में भारत की 15वीं राष्ट्रपति हैं)
Q.2 वर्तमान में भारत के उप-राष्ट्रपति कौन हैं?
View AnswerAns. जगदीप धनखर
Q.3 वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री कौन हैं?
View AnswerAns. नरेन्द्र दामोदर दास मोदी (श्री नरेन्द्र मोदी क्रम में भारत के 15वें प्रधानमंत्री हैं)
Q.4 वर्तमान में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं?
View AnswerAns. जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ क्रम में सर्वोच्च न्यायालय के 50वें मुख्य न्यायाधीश हैं)
Q.5 वर्तमान में भारत के कैबिनेट सचिव कौन हैं?
View AnswerAns. राजीव गौबा
Q.6 वर्तमान में भारत के महान्यायवादी (अटार्नी जनरल) कौन हैं?
View AnswerAns. आर वेंकटरमणी
Q.7 वर्तमान में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं?
View AnswerAns. राजीव कुमार
Q.8 वर्तमान में भारत के मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) कौन हैं?
View AnswerAns. हीरालाल सामरिया (देश के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त)
Q.9 वर्तमान में भारत के मुख्य सतर्कता आयुक्त (CVC) कौन हैं?
View AnswerAns.प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
Q.10 वर्तमान में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) कौन हैं?
View AnswerAns. गिरीश चन्द्र मुर्मू
Q.11 वर्तमान में भारत के लेखा महानियंत्रक (CGA) कौन हैं?
View Answer Ans.एस. एस. दुबे
Q.12 वर्तमान में भारत के सॉलिसिटर जनरल कौन हैं?
View AnswerAns. तुषार मेहता (सॉलिसिटर जनरल देश का दूसरा कानून अधिकारी होता है)
Q.13 वर्तमान में भारत के संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. डॉ. मनोज सोनी
Q.14 वर्तमान में भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा
Q.15 वर्तमान में भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के महासचिव कौन हैं?
View AnswerAns. देवेन्द्र कुमार सिंह
Q.16 वर्तमान में भारत के राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष [NCW] कौन हैं?
View AnswerAns. रेखा शर्मा
Q.17 वर्तमान में भारत के वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. एन. के. सिंह
Q.18 वर्तमान में भारत के 7वें वेतन आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार माथुर
Q.19 वर्तमान में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार [NSA] कौन हैं?
View AnswerAns. अजीत डोभाल
Q. 20 वर्तमान में लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. ओम बिरला
Q. 21 वर्तमान में लोकसभा में विपक्ष के नेता कौन है?
View Answer___रिक्त___
2024 में यूपीएससी एग्जाम क्रैक करना है तो इसे देखें
Q.22 वर्तमान में लोकसभा के महासचिव कौन हैं?
View AnswerAns. उत्पाल कुमार सिंह
Q.23 वर्तमान में भारत के पहले लोकपाल कौन हैं?
View AnswerAns. न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष
Q.24 वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर कौन हैं?
View AnswerAns. शक्तिकांत दास
Q.25 वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन हैं?
View AnswerAns. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम
Q.26 वर्तमान में राज्यसभा के सभापति कौन हैं?
View AnswerAns. जगदीप धनखर
Q.27 वर्तमान में राज्यसभा के उप-सभापति कौन हैं?
View AnswerAns. हरिवंश नारायण सिंह
Q.28 वर्तमान में राज्यसभा में विपक्ष के नेता कौन है?
View AnswerAns. मल्लिकार्जुन खड़गे
Q.29 वर्तमान में राज्यसभा के महासचिव कौन हैं?
View AnswerAns. प्रमोद चंद्र मोदी
Q.30 वर्तमान में राज्यसभा में सत्ता पक्ष के नेता कौन हैं?
View AnswerAns. पीयूष गोयल
Q.31 वर्तमान में भारत के गृह मंत्री कौन हैं?
View AnswerAns. अमित शाह
Q.32 वर्तमान में भारत के रक्षा मंत्री कौन हैं?
View AnswerAns. राजनाथ सिंह
Q.33 वर्तमान में भारत के वित्त मंत्री कौन हैं?
View AnswerAns. श्रीमती निर्मला सीतारमण
Q.34 वर्तमान में भारत के रेल मंत्री कौन हैं?
View AnswerAns. अश्विनी वैष्णव
Q.35 वर्तमान में भारत के शिक्षा मंत्री कौन हैं?
View AnswerAns. धर्मेन्द्र प्रधान
Q.36 वर्तमान में भारत के विदेश मंत्री कौन हैं?
View AnswerAns. डॉ. एस. जयशंकर
Q.37 वर्तमान में भारत के खेल मंत्री कौन हैं?
View AnswerAns. अनुराग सिंह ठाकुर
Q.38 वर्तमान में भारत के कानून मंत्री कौन हैं?
View AnswerAns. अर्जुन राम मेघवाल
Q.39 वर्तमान में नीति आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (स्थापना 1 जनवरी 2015 को)
Q.40 वर्तमान में नीति आयोग के उपाध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. डॉ. सुमन के. बेरी
Q.41 वर्तमान में नीति आयोग के [CEO] कौन हैं?
View AnswerAns. बी. वी. आर.सुब्रमण्यम
Q.42 वर्तमान में भारत के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त (RGCCI) कौन हैं?
View AnswerAns. विवेक जोशी
Q.43 वर्तमान में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. प्रियंक कानूनगो
Q.44 वर्तमान में राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. नृपेंद्र मिश्रा
Q.45 वर्तमान में भारत के विदेश सचिव कौन हैं?
View AnswerAns. विनय मोहन क्वात्रा
Q.46 वर्तमान में भारत के रक्षा सचिव कौन हैं?
View AnswerAns. गिरिधर अरमाने
Q.47 वर्तमान में भारत के वित्त सचिव कौन हैं?
View AnswerAns. टी. वी. सोमनाथन
Q.48 वर्तमान में भारत के कानून सचिव कौन हैं?
View AnswerAns._______
Q.49 वर्तमान में भारत के लोक सेवा समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns.________
भारतीय संविधान एकात्मक लक्षणों सहित संघात्मक शासन की व्यवस्था करता है समझाइए
Q.50 वर्तमान में भारतीय रेल्वे बोर्ड के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. जया वर्मा सिन्हा(पहली महिला अध्यक्ष और CEO)
Q.51 वर्तमान में विश्व बैंक के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. अजय बंगा (ये भारतीय मूल के हैं
Q.52 वर्तमान में भारत के CDS (Chief O f Defence Staff) कौन हैं?
View Answer Ans. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान
Q.53 वर्तमान में भारत के थल सेना (Indian Army) प्रमुख कौन हैं?
View AnswerAns. मनोज पांडे
Q.54 वर्तमान में भारत के वायु सेना (Air Force) प्रमुख कौन हैं?
View AnswerAns. एयर चीफ मार्शल विवेक राम
चौधरी
चौधरी
Q.55 वर्तमान में भारत के नौ सेना (Navy) प्रमुख कौन हैं?
View AnswerAns. एडमिरल आर. हरि कुमार
Q.56 वर्तमान में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक कौन हैं?
View AnswerAns. टैड्रोस ऐडरेनॉम ग़ैबरेयेसस
Q.57 वर्तमान में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. डॉ. पैट्रिक अमोथ
Q.58 वर्तमान में भारत के स्वास्थ्य मंत्री कौन हैं?
View AnswerAns. मनसुख मंडाविया
Q.59 वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच कौन हैं?
View AnswerAns. राहुल द्रविड़
नाटो क्या है
Q.60 वर्तमान में भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच कौन हैं?
View AnswerAns. क्रेग फुल्टन
Q.61 वर्तमान में केन्द्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष कौन हैं?
View Answer Ans. प्रसून जोशी
Q.62 वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) के महासचिव कौन हैं?
View AnswerAns. एंटोनियो गुटेरेस
Q.63 वर्तमान में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के महानिदेशक कौन हैं?
View AnswerAns. गुरबीरपाल सिंह
Q.64 वर्तमान में BSF के महानिदेशक कौन हैं?
View AnswerAns. नितिन अग्रवाल
Q.65 वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के महानिदेशक कौन हैं?
View AnswerAns. अनूप कुमार सिंह
Q.66 वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. तपन कुमार डेका
Q.67 वर्तमान में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के निदेशक कौन हैं?
View AnswerAns. प्रवीण सूद
Q.68 वर्तमान में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के प्रमुख कौन हैं?
View AnswerAns. रवि सिन्हा
Q.69 वर्तमान में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. एस. सोमनाथ ( स्थापना 15 अगस्त, 1969 में संस्थापक विक्रम साराभाई
Q.70 वर्तमान में DRDO के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. समीर वी. कामत (स्थापना 1958)
Q.71 वर्तमान में BARC के 14वें निदेशक कौन हैं?
View AnswerAns. विवेक भसीन
Q.72 वर्तमान में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. एस. किशोर
Q.73 वर्तमान में सेबी (SEBI) के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. माधबी पुरी बुच
Q.74 वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन कौन हैं?
View AnswerAns. रजनीश कुमार
Q.75 वर्तमान में प्रसार भारती बोर्ड (PBB) के चेयरमैन कौन हैं?
View AnswerAns._________
सकर्मक और अकर्मक क्रिया के अभ्यास
Q.76 वर्तमान में भारत के गृह सचिव कौन हैं?
View AnswerAns. अजय कुमार भल्ला
Q.77 वर्तमान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) के महानिदेशक कौन हैं?
View AnswerAns. दिनकर गुप्ता
Q.78 वर्तमान में भारत में साइबर सुरक्षा के प्रमुख कौन हैं?
View AnswerAns. लेफ्टिनेंट जनरल एमयू नायर
Q.79 भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) कौन हैं?
View AnswerAns. अजीत डोभाल
Q.80 वर्तमान में प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के प्रधान महानिदेशक कौन हैं?
View AnswerAns. मनीष देसाई
Q.81 वर्तमान में साहित्य अकादमी के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. माधव कौशिक
Q.82 वर्तमान में संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. डॉ. संध्या पुरेचा
Q.83 वर्तमान में राष्ट्रीय नाट्य अकादमी के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. परेश रावल
Q.84 वर्तमान में नाबार्ड (NABARD) के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. के. वी. शाजी (स्थापना 1982)
Q.85 वर्तमान में एसोचैम (ASSOCHAM) के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. अजय सिंह
Q.86 वर्तमान में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. डी. के. मेहरोत्रा
Q.87 वर्तमान में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के निदेशक कौन हैं?
View AnswerAns. विनीत जोशी
Q.88 वर्तमान में (NCERT) के निदेशक कौन हैं?
View AnswerAns. दिनेश प्रसाद सकलानी
Q.89 वर्तमान में फिक्की (FICCI) के अध्यक्ष कौन हैं?
View Answer Ans. सुभ्रकांत पांडा (स्थापना 1927 में जीडी बिड़ला और पुरुषोत्तमदास ठाकुरदास द्वारा)
Q.90 वर्तमान में भारतीय खाद्य निगम (FCI) के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. अशोक के. के. मीणा
Q.91 वर्तमान में ट्राई (TRAI) के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. डॉ. पी. डी. वाघेला
Q.92 नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (NASSCOM) के अध्यक्ष कौन बने हैं?
View AnswerAns. राजेश नांबियार
Q.93 वर्तमान में एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. मासात्सुगु असकावा
Q.94 वर्तमान में न्यू डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. डिल्मा वाना रूसेफ
Q.95 वर्तमान में एनटीपीसी (NTPC) के चेयरमैन कौन हैं?
View AnswerAns. गुरदीप सिंह
Q.96 वर्तमान में बीएसएनएल (BSNL) के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. प्रवीण कुमार पुरवार
Q.97 भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी हैं?
View AnswerAns. पीटी उषा
Q.98 वर्तमान में भारतीय पैरा-ओलंपिक समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. दीपा मलिक
Q.99 वर्तमान में फीफा (FIFA) के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. जियानी इन्फेंटिनो
Q.100 अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के अध्यक्ष कौन बने हैं?
View AnswerAns. कल्याण चौबे
Q.101 वर्तमान में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. ग्रेग बार्कले
Q.102 वर्तमान में ICC के CEO कौन हैं?
View AnswerAns. ज्योफ एलार्डिस
Q.103 वर्तमान में BCCI के अध्यक्ष कौन हैं?
View AnswerAns. रोजर बिन्नी
Q.104 वर्तमान में BCCI के CEO कौन हैं?
View AnswerAns. हेमांग अमीन
Q.105 नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के अध्यक्ष कौन बने हैं?
View AnswerAns. जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव ( स्थापना 18 अक्टूबर, 2010)
Q.106 भारतीय फ़िल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) के अध्यक्ष कौन बने हैं?
View AnswerAns. आर. माधवन
Q.107 भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के CEO कौन बने हैं?
View AnswerAns. अमित अग्रवाल ( स्थापना 28 जनवरी, 2009)
Q.108 हॉकी इंडिया (HI) के अध्यक्ष कौन बने हैं?
View AnswerAns. दिलीप तिर्की
Q.109 22वें विधि आयोग (Law Commission) के अध्यक्ष कौन बने हैं?
View AnswerAns. न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी
Q.110 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष कौन बने हैं?
View AnswerAns. एम. जगदीश कुमार
सकर्मक एवं अकर्मक क्रिया पहचाने-आसान Tricks
घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें
Computer Gk Quiz In Hindi 2021 Part-1