संधि किसे कहते हैं Sandhi kise kahate Hain
दो अक्षरों या वर्णों के मेल से जो विकार उत्पन्न होता है उसे संधि कहते हैं.
संधि शब्द दो शब्दों के मेल से बना है सम+धि
संधि के प्रकार
1. स्वर संधि
2. व्यंजन संधि
3. विसर्ग संधि
दो स्वरों के मेल से जो विकार या परिवर्तन होता है उसे स्वर संधि कहते हैं.
स्वर संधि के भेद:
स्वर संधि 5 प्रकार की होती है-
-
दीर्घ संधि
-
गुण संधि
-
वृध्दि संधि
-
यण संधि
-
अयादि संधि
1. दीर्घ संधि tricks-
अगर मैं आपसे ये सवाल करूं की दीर्घ का मतलब क्या होता है यक़ीनन आपका ज़वाब होगा बड़ा, तो दीर्घ संधि को पहचानने का बिल्कुल सरल एवं सबसे आसान तरीका है बड़ी की मात्रा को खोजना.
ट्रिक: पूछे गये शब्द के बिल्कुल बीच में ये बड़ी मात्राएं होंगी
‘आ’, ‘ई’, ‘ऊ’, और ‘ऋ’
उदाहरण:
विद्यालय आ की मात्रा
गिरीश ई की मात्रा
भानूदय ऊ की मात्रा
पितृण ऋ की मात्रा
समास विग्रह ट्रिक और उदाहरण भाग (1)
2. गुण संधि tricks-
शब्द के बीच में ए की मात्रा ओ की मात्रा और अंतिम अक्षर में ऋ की मात्रा हो तो ये गुण संधि होगी मतलब ए, ओ और अर.
उदाहरण:
महेंद्र में ए की मात्रा
महोदय में ओ की मात्रा
गंगोर्मी में अर की मात्रा
3. वृध्दि संधि tricks-
इस संधि में शब्द के बीच में औ एवं ऐ की मात्रा होगी मतलब प्रबल मात्राएं होंगी.
उदाहरण:
मातैक्य
सदैव
परमौषद
समास विग्रह ट्रिक और उदाहरण भाग (1)
4. यण संधि tricks-
-शब्दों के बिल्कुल बीच में आधा वर्ण या अक्षर आये तो ये यण संधि है, या शब्द के बीच में ‘त्त’ मतलब ‘त्र’ आये तो भी ये यण संधि होगी.
-शब्द के बिल्कुल बीच में ‘या’ और ‘वा’ से पहले आधा अक्षर हो तब यह यण संधि होगी.
उदाहरण:
इत्यादि में [ या के पहले आधा त् ]
स्वागत में [ वा के पहले आधा स् ]
पित्राज्ञा में [ बीच में त्र ]
1. अयादि संधि tricks-
शब्द के बिल्कुल बीच में ‘य’ और ‘व’ वर्ण आये तो यह अयादि संधि होगी.
उदाहरण:
भवन शब्द के बीच में व आया
गायन शब्द के बीच में य आया
भावुक शब्द के बीच में व आया
नायक शब्द के बीच में य आया
सकर्मक एवं अकर्मक क्रिया पहचाने-आसान Tricks
Bhasha Lipi aur Vyakaran Hindi Grammar Tricks
⇒Next…व्यंजन संधि, विसर्ग संधि