
क्या हो रणनीति क्या पढ़े,कैसे पढ़े,कितना पढ़े?
योग्यता और परीक्षा के चरण
क्या है UPSC (यूपीएससी) का Full Form:UPSC का Full Form है Union Public Service Commission.
क्या है PSC (पीएससी) का Full Form: PSC का Full Form है Public Service Commission.
PSC और UPSC की तैयारी घर पर कैसे करें
हमारे देश में संघ लोक सेवा आयोग तथा राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है. क्योंकि वर्तमान समय की बात करें तो आज हर पढ़ा-लिखा युवा यही चाहता है, की उसके पास एक सरकारी नौकरी हो. और जब बात यूपीएससी और पीएससी की हो तो ये बात विशेष हो जाती है.
क्यों बना है हर युवा का सपना Ias Pcs बनना
इस परीक्षा में जो प्रतियोगी अंतिम रूप से सफल हो जाता है और उसे अपने Rank के अनुसार एक शानदार और प्रतिष्ठापूर्ण जॉब मिल जाती है. साथ ही अच्छी सैलरी और व्यक्ति की सामाजिक स्थिति तथा प्रतिष्ठा में वृध्दि होती है. यही कारण है की PSC और UPSC युवाओं के बीच आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. जिसके लिए Students कई सालों से कड़ी मेहनत करते आ रहे हैं.
ऐसे Student जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती है वे किसी कोचिंग को ज्वाइन कर लेते हैं. और जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है वे सेल्फ स्टडी करते हैं. लेकिन फिर भी बहुत कम ही सफल हो पाते हैं….?
कारण क्या है?
क्या कारण है की कड़ी मेहनत के बावजूद भी अंतिम रूप से सफल नही हो पाते, या प्रारंभिक तौर पर ही बाहर हो जाते हैं. कारण एक ही है सही मार्गदर्शन का ना मिलना, या सही रणनीति का अभाव होना. इस पोस्ट के माध्यम से मेरी कोशिश ये बताने की है की हम ऐसी क्या गलती करते हैं जिसके कारण कड़ी मेहनत के बावजूद भी अंतिम रूप से सफल नही हो पाते हैं.
PSC और UPSC की तैयारी कैसे करें
क्या आपका लक्ष्य तय है
शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार हैं आप
Study कैसे करें से पहले एक जरूरी बात को समझ लीजिये कि वास्तव में आपकी रूचि क्या है? आपका लक्ष्य क्या है? कुछ समय बाद आप बोर तो नही हो जाते पढ़ने से,आत्मविश्वास की कमी तो नही आप में…इत्यादि ये मेरा Point Of View hai. आपका क्या है ये आप निर्धारित करें. एक बात हमेशा याद रखें की यदि कोई व्यक्ति सफल है तो क्यों है. क्या वो व्यक्ति विशेष है..? नहीं कभी भी कोई व्यक्ति विशेष नही होता केवल उसकी शैली विशेष होती है. मतलब उसके कार्य करने का तरीका विशेष होता है, तो आप भी उस सफल व्यक्ति के जैसे हो बस आपको अपने कार्य करने के तरीके को विशेष करना होगा.
How To Prepare For Ias And Psc Exam
क्या हो प्रारंभिक परीक्षा की रणनीति
सबसे पहले आप अपने दिनचर्या के मुताबिक एक Time-Table बनाइये. आप Job करते हुए Psc और Upsc की तैयारी कर रहें हैं, या आप Student हो पूरे टाइम फ्री हैं. मतलब आप फ्री कब होते है पढ़ने के लिए अगर आप एक Student हैं तो आपको 8-10 घंटे Study के हिसाब से Time-Table बनाना चाहिए. यदि आप जॉब करते हुए PSC और UPSC की तैयारी कर रहें हैं तो आपको कम से कम 5-6 घंटे रोजाना का टाइम-टेबल बनाना ही होगा.
कैसे पढ़ें Subjects
आप किसी 1 या 2 Subject को 1 Week के अनुसार बांट सकते है. आप ये फैसला करें की One Week इनको पढ़ना है. और जब आपको ये लगे की इसSubject का ये Topic कवर हो गया है तो उससे Related Objective Type Questions को हल करें. उसके बाद ही दूसरे Topic को पढ़े. जब भी दूसरा Topic शुरू करें उससे पहले पिछला पढ़ा हुआ टॉपिक को एक बार अवश्य रिवीजन कर लें. ये तो बात थी Gk Subject की.
क्या पढ़ें करंट अफेयर्स के लिए
Current Affairs के लिए आप रोज़ एक न्यूज़ पेपर जरूर पढ़े. जिससे आप राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय ख़बरों से अपडेट रहेंगे. पेपर पढ़ते वक्त एक कॉपी में नोट्स जरूर बनाये चाहे तो एक मैगजीन जैसे प्रतियोगिता दर्पण, मंथन…और भी बहुत सारी पत्रिका आपको मार्केट में मिल जायेगी जो आपको पढ़ने में अच्छी लगे महीने में एक खरीद सकते हैं.
Subject पढ़ते-पढ़ते जब आपको बोरियत लगे तब आप मैथ्स और रीजनिंग को पढ़े. वास्तव में मैथ्स और रीजनिंग बोरियत को कम करते हैं. या फिर आप ये भी कर सकते हैं जब आपको Study के बीच बोरियत लगे तब आप 5-10 मिनट का ब्रेक ले लें और वो करें जिससे आप दोबारा फ्रेश मूड महसूस करें. आप अपना पसंदीदा म्यूजिक (Music) सुन सकते हैं या करंट अफेयर्स की मैगजीन पढ़ सकते हैं।
क्या पढ़ें, कितना पढ़ें, कैसे पढ़ें?
सबसे बड़ा प्रश्नचिन्ह? क्या पढ़ें, कितना पढ़ें, कैसे पढ़ें? ये सवाल सबको परेशान करता है. खासकर जो नये प्रतियोगी होते है वो ज्यादा परेशान होते हैं. देखिये मैं यहां एक बात Clear कर दूँ कि सफलता पाने का कोई शार्ट-कट नही होता है. सफल होने के लिए कड़ी मेहनत लगती है बस Time-Table के अनुसार Study करते रहिये.
कुछ चुनिंदा Books का ही उपयोग करें और कोशिश ये करें की Topic को पढ़ते समय केवल बुक में हाईलाइट न करके एक कॉपी में बिन्दुवार नोट्स बनाये. क्योंकि जब परीक्षा की Date नजदीक आती है तब यही नोट्स आपकी सफलता में मील का पत्थर साबित होगें. Exam के ठीक पहले मोटी- मोटी पुस्तकें अगर हम पढ़ने के लिए उठायेंगे तो उससे हमारा मनोबल गिर सकता है और हम आत्मविश्वास को खो कर डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं.
अपने Study Room को लाइब्रेरी (Library) ना बनाये
अगर मैं आपसे ये प्रश्न करूं की आप हर रोज़ कितने घंटे पढ़ते हैं तो कुछ लोगों का जवाब होगा 15 से 18 घंटे. लेकिन इतने घंटे पढ़ने के बाद भी हमें याद नही होता है? यहीं तो आप गलती करते हैं.कम पढ़े लेकिन अच्छा पढ़ें रट्टू तोता मत बनिए एक दिन में अपनी क्षमता अनुसार 1 या 2 टॉपिक उठा लीजिये और उसे शांत मन से एकाग्रचित्त होकर देखिये.
एक बार में समझ नही आये तो दोबारा देखिये और फिर बुक को बंद कर दीजिये. और सारे Points को लिखिए और बुक से मिलान कीजिये कुछ छुट भी जाये तो कोई बात नही दोबारा रीडिंग करें. इस बार कुछ नही भूलेंगे याद रखें आप रट नही रहे हैं चिंतन कर रहे हैं जिसे ज़िन्दगी भर नही भूलेंगे. Exam से 2 महीने पहले ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को हल करते जाये इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ते जायेगा.
योग्यता: PSC और UPSC दोनों परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है.
परीक्षा के चरण: PSC और UPSC दोनों ही परीक्षाओं के 3 चरण होते हैं-
(1) प्रारंभिक परीक्षा
(2) मुख्य परीक्षा
(3) साक्षात्कार
👉PSC और UPSC की तैयारी घर पर कैसे करें इस Topic पर पोस्ट करने का मेरा मकसद है की, नये प्रतियोगियों को सही मार्गदर्शन मिल सके. जो इस परीक्षा की तैयारी घर में रहकर Self Study के माध्यम से कर रहे हैं खासकर उन प्रतियोगियों की जिनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नही है कि वो किसी Coaching संस्था का सहारा ले सके. मेरे इस पोस्ट के द्वारा किसी को 1% भी सही मार्गदर्शन मिलने में मदद मिली हो तो इस पोस्ट को लिखना मेरे लिए सार्थक होगा.
Thank-you so much sir