भारतीय संविधान के विदेशी स्त्रोत: foreign sources of indian constitution
भारतीय संविधान के निर्माण से पहले-
संविधान निर्माण के पहले संविधान सभा ने लगभग 60 देशों के संविधानों का बारिकी से अध्ययन किया तथा उनकी ऐसी बातों को जो भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल लगी उन्हें ग्रहण किया गया.
भारतीय संविधान पर सर्वाधिक प्रभाव-
भारतीय संविधान पर सर्वाधिक प्रभाव भारत शासन अधिनियम 1935 का पड़ा. इसके अतिरिक्त अन्य देशों से भारतीय संविधान में लिए गये प्रमुख स्त्रोत निम्नलिखित हैं-
What Are The Sources of Indian Constitution
संविधान के स्त्रोत
देश
मूल स्त्रोत
1935 का भारत सरकार अधिनियम
संसदीय शासन प्रणाली
एकल नागरिकता
एकल न्यायिक पध्दति
विधि का शासन
विधि-निर्माण की प्रक्रिया
लोकसभा के प्रति मंत्रिमण्डल का सामूहिक उत्तरदायित्व
संसद एवं विधानमण्डलों की प्रक्रिया
राष्ट्र के प्रधान के रूप में राष्ट्रपति मात्र औपचारिक प्रधान और वास्तविक शक्तियां मंत्रिपरिषद में निहित होना
विधायिका के सदस्यों के विशेषाधिकार एवं उन्मुक्तियां
विधायिका में अध्यक्ष का पद और उनकी भूमिका
सर्वाधिक मत के आधार पर चुनाव में जीत का फैसला
ब्रिटेन के संविधान से
मौलिक अधिकार
स्वतंत्र न्यायपालिका
राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया
न्यायिक पुनरावलोकन
संविधान की सर्वोच्चता
वित्तीय आपात
उद्देशिका का विचार
उपराष्ट्रपति का पद
संविधान संशोधन में राज्य की विधायिकाओं द्वारा अनुमोदन का प्रावधान
अमेरिका के संविधान से
राज्य के नीति निदेशक तत्व
राष्ट्रपति का निर्वाचक मण्डल
राज्य सभा में साहित्य, कला, विज्ञान एवं समाज सेवा में योगदान के आधार पर 12 सदस्यों का मनोनयन
आयरलैण्ड के संविधान से
संघात्मक व्यवस्था या संघीय शासन प्रणाली
अवशिष्ट शक्तियों का सिध्दांत
संघ-राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन
सशक्त केंद्र
राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति के विचार के लिए विधेयक को सुरक्षित रखना
कनाडा के संविधान से
समवर्ती सूची
संसदीय विशेषाधिकार
प्रस्तावना की भाषा
शक्तियों का विभाजन
केंद्र-राज्य संबंध
आस्ट्रेलिया के संविधान से
अनुच्छेद 21 में वर्णित विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया
जापान के संविधान से
संविधान संशोधन की प्रक्रिया
दक्षिण अफ्रीका के संविधान से
मौलिक कर्त्तव्य
रूस के संविधान से
आपात उपबन्ध
आपातकाल में राष्ट्रपति को मौलिक अधिकार संबंधी शक्तियां