संविधान निर्माण हेतु भारतीय संविधान सभा के गठन का प्रस्ताव केबिनेट मिशन योजना 1946 के तहत् हुआ था. भारत के संविधान के निर्माण के लिए एक संविधान सभा का गठन किया गया था. जिसकी पहली बैठक 9 दिसंबर, 1946 में नई दिल्ली के Constitution हॉल में हुई थी.
बैठक में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को सर्वसम्मति से संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
भारतीय संविधान के निर्माण में कितना समय लगा
संविधान सभा के सदस्यों द्वारा विभिन्न देशों का भ्रमण किया गया था. लगभग 60 देशों के संविधानों का विस्तृत अध्ययन किया गया. और अवलोकन के बाद ये देखा गया कि ऐसी कौन-कौन सी बातें हैं जो हमारे भारत के वर्तमान परिस्थितियों के अनुकूल है. और जिन्हें ग्रहण किया जा सकता है.
भारतीय संविधान के निर्माण का कार्य पूर्ण होने में 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा. संविधान के निर्माण के समय (मूल संविधान) में 22 भाग, 395 अनुच्छेद एवं 8 अनुसूचियां थी. वर्तमान में भारत के संविधान में 22 भाग, 395 अनुच्छेद तथा 12 अनुसूचियां हैं.
भारतीय संविधान के एकात्मक लक्षण