भारत में ये Festivals किस अवसर पर मनाया जाता है

0
1434
भारत में ये Festivals किस अवसर पर मनाया जाता है
भारत में ये Festivals किस अवसर पर मनाया जाता है

Art And Culture

भारत में विभिन्न प्रकार के जाति-धर्म के लोग निवास करते हैं. यहाँ की संस्कृति विविधताओं से भरी हुई है. क्योंकि यहां विभिन्न राज्यों एवं उनके क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों की बात करें तो उनकी जीवन-शैली एक दूसरे से अलग हैं. बोली भाषा वेशभूषा खानपान तीज-त्यौहार एवं पर्व मनाने के तरीके और अवसर भी अलग हैं. आज हम इस पोस्ट में ऐसे ही Festivals की बात करने वाले हैं जिन्हें किसी खास अवसर पर मनाया जाता है.

भारत में ये Festivals किस अवसर पर मनाया जाता है

ओणम: केरल में मनाया जाता है क्योंकि ये केरल का प्रमुख त्यौहार है. जिसका आयोजन 10 दिनों तक होता है. ये  पर्व राजा बलि की वापसी की खुशी में उनके स्वागत के लिए मनाया जाता है. ओणम पर्व को प्रतिवर्ष सभी वर्गों द्वारा मनाया जाता है.

पोंगल: ये (तमिलनाडु ) में मकर संक्रांति के दिन मनाया जाता है. पोंगल त्यौहार संपन्नता का पर्व है जो कि प्रतिवर्ष 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता. है ये पर्व दक्षिण भारत में नववर्ष के रूप मनाते हैं. पोंगल पर्व सूर्य के उत्तरायण होने के पुण्य काल में मनाया जाता है. विशेष रूप से किसानो का त्यौहार है.

पोंगल का पर्व प्रमुख रूप से सूर्यदेव की उपासना का पर्व है. उत्तर भारत में मकर संक्रांति के नाम से और दक्षिण भारत में पोंगल के नाम से मनाया जाता है.

भारत में ये Festivals किस अवसर पर मनाया जाता है
भारत में ये Festivals किस अवसर पर मनाया जाता है

क्रिसमस: (Christmas) 25 दिसम्बर को ईसा मसीह (यीशु) के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है.

गुड फ्राइडे: गुड फ्राइडे(Good Friday) ईसाइयों का प्रमुख त्यौहार है. इस दिन ईसा मसीह को सूली पर लटकाया गया था इस लिए ये शोक का दिन था. लेकिन सवाल ये उठता है कि यदि ये शोक दिवस है तो फिर इसे गुड फ्राइडे क्यों कहते हैं…?

 सकर्मक एवं अकर्मक क्रिया पहचाने-आसान Tricks

ऐसी मान्यता है कि ईसा मसीह ने पूरे संसार के पापों के लिए मानव जाति के उध्दार हेतु स्वंय का बलिदान दे दिया. जिस दिन ये बलिदान हुआ वो शुक्रवार का दिन था. और बलिदान वाले दिन के ठीक तीसरे दिन मतलब रविवार (Sunday) को वो पुनः जीवित हो गये जिसे ईस्टर (संडे) के नाम से जाना जाता है.

भारत में ये Festivals किस अवसर पर मनाया जाता है

ईस्टर(Easter): ये ईसाई धर्म के लोगों का प्रमुख पर्व है. इसे ईसा मसीह के पुन:जीवित होने की खुशी में मनाया जाता है.

मोहर्रम: यह दुःख का पर्व है. इसे इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है.

नवरोज: ये  पारसियों द्वारा मनाया जाता है. नवरोज को पारसियों के नववर्ष उत्सव के रूप में जाना जाता है.

ईदमिलादुन्नबी: यह मुसलमानों का त्यौहार है. इस दिन हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया जाता है.

ईद-उल-फ़ितर: इसे ईद के नाम से जाना जाता है. यह मुसलमानों का सबसे बड़ा पर्व है. इस त्यौहार को रमजान के महीने में मनाया जाता है. इसे रमजान के महीने भर के उपवास के उपरान्त मनाया जाता है.

ईद-उल-जुहा: यह मुसलमानों के द्वारा मनाया जाता है. इसे बकरीद के नाम से जानते हैं.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments